कोलकाता
सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा जोर पकड़ रही है। बीजेपी के रोडशो से पहले पीएम मोदी और अमित शाह के पोस्टर उतारने का विडियो सामने आया है। इस घटना के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच भारी बवाल शुरू हो गया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करार दिया। बीजेपी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है।
बता दें कि बंगाल में अब तक छह चरण में मतदान हुआ है और हर चरण में जमकर हिंसा हुई है। बंगाल में इन चुनाव में राजनीतिक घमासान चरम पर है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आज रोडशो का आयोजन कोलकाता में होना था। हालांकि, रोडशो से पहले बीजेपी के पोस्टर उतार दिए गए। इसके बाद कोलकाता में जमकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया।
बीजेपी का आरोप, ‘बंगाल में लोकतंत्र की हत्या’
पश्चिम बंगाल में 15 मई को योगी आदित्यनाथ की हावड़ा में रैली थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया। बीजेपी के उम्मीदवारों भारती घोष और बाबुल सुप्रियो की गाड़ी पर हमले को लेकर भी बीजेपी टीएमसी पर हमलावर है। इससे पहले सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष को जाधवपुर लोकसभा सीट के बरूईपुर में हेलिकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं मिली थी। बीजेपी बंगाल में हिंसा के लिए लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमला है और इसे लोकतंत्र की हत्या बता रही है।
ममता बनर्जी भी बीजेपी पर पलटवार में पीछे नहीं
बीजेपी जहां टीएमसी पर हिंसा का आरोप लगा रही है तो ममता बनर्जी भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। ममता मे तो केंद्रीय सुरक्षा बलों के रूप में आरएसएस के लोगों को भेजने का आरोप बीजेपी पर लगाया है।