Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / थाना बड़ामलहरा पुलिस ने क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे कंटेनर ट्रक को किया जप्त

थाना बड़ामलहरा पुलिस ने क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे कंटेनर ट्रक को किया जप्त

  • थाना बड़ामलहरा पुलिस ने क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे कंटेनर ट्रक को किया जप्त
  • पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत हुआ अपराध पंजीबद्ध, 25 नग भैंसों को संरक्षण हेतु स्थानीय व्यक्ति को किया सुपुर्द

 बड़ामलहरा

आज थाना बड़ामलहरा पुलिस को ग्राम विक्रमपुर के पास एक कंटेनर में क्षमता से अधिक पशु भरकर परिवहन कर रहे ट्रक कंटेनर की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम विक्रमपुर पहुंची। वहां पर एक ट्रक कंटेनर खड़ा हुआ था, ट्रक कंटेनर के अंदर 25 नग भैंस रस्सी से बंधी भरी हुई थी। पुलिस टीम ने सर्वप्रथम भैंसों को ट्रक से उतार कर चारा पानी की व्यवस्था करते हुए संरक्षण हेतु स्थानीय व्यक्ति की स्वेच्छा से सुपुर्द किया।

तत्पश्चात ट्रक कंटेनर को जप्त करते हुए थाना बड़ा मलहरा में पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, उप निरीक्षक रणबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक सतीश एवं रघुनाथ की भूमिका रही।