भोपाल।
28 नवंबर को होने वाले विधान सभा निर्वाचन में 100 प्रतिषत मतदान को सफल बनाने हेतु ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ के तहत् विक्रमादित्य महाविद्यालय के छात्रों ने आज रैली निकालकर अनिवार्य मतदान का संदेष दिया। इस अवसर पर नागरिकों को छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर्चे वितरित किये गये।
जिला निर्वाचन आयोग द्वारा 17 नवंबर को टी.टी.नगर स्टेडियम में होने वाली ‘रन फार डेमोक्रेसी‘‘ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर भाग लेने के लिये निवेदन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपिका सिंह ने हरी झंण्डी दिखाकर प्रांगण से रैली को रवाना किया। रैली ज्योति टाकीज, बोर्ड आफिस एवं प्रगति पेट्रोल पंप होते हुये महाविद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।
प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि सभी छात्र संकल्प करें कि वे स्वयं, अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को अनिवार्य मतदान के महत्व को समझाएंगे एवं अनिवार्य मतदान करने हेतु सहयोग भी करेंगेंे। छात्रों को संकल्प पत्र भी वितरित किये गये जिसमें उनके अभिभावक हस्ताक्षर कर मतदान करने के लिये संकल्पित होंगे। रैली में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुये।