Saturday , November 2 2024
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / एशियन पेंट्स ने आईपीएल 12 के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ स्पॉन्सरशिप की घोषणा की

एशियन पेंट्स ने आईपीएल 12 के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ स्पॉन्सरशिप की घोषणा की

आम सभा, भोपाल। आईपीएल विश्व में सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी-बेस्ड स्पोर्टिंग लीग्स में से एक है और इन दिनों इसका बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस बीच, अग्रणी पेंट एवं डेकोर कंपनी एशियन पेंट्स ने आइपीएल के साथ अपने सहयोग को जारी रखते हुये, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ का ऑफिशियल स्पॉन्सर बनने की घोषणा की है। इस वर्ष आईपीएल का 12वां संस्करण है और आईपीएल ने स्वयं को विश्व की प्रीमियर और सबसे अधिक देखी जाने वाली टी20 लीग के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। आईपीएल अपने हाई क्‍वालिटी क्रिकेट के लिए लोकप्रिय है जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ियों एवं टैलेंट को देखने का मौका मिलता है, इसलिये एशियन पेंट्स विश्व के सबसे बड़े खेलों में से एक और लोकप्रिय केकेआर टीम के साथ जुड़कर अपनी पहुंच बढ़ाना चाहता है।

इस जुड़ाव से एशियन पेंट्स नेटवर्क और उपभोक्ताओं के लिये कई सुनियोजित गतिविधियों के साथ ऑन-ग्राउंड एवं ऑन-एयर उपस्थित होगा। लीड ट्राउजर स्पॉन्सरशिप से ब्राण्ड लीग के दौरान कई विज्ञापन दे सकेगा। इसके अलावा, एशियन पेंट्स केकेआर टीम के खिलाड़ियों के साथ अपने प्रमुख हितधारकों के लिए दो मुलाकात भी कराएगा। पूर्वी भारत के लोग बड़े खेल प्रेमी हैं और एशियन पेंट्स के पास उपभोक्ताओं, डीलर नेटवर्क, एआईडी और ठेकेदारों के लिये गतिविधियाँ हैं। एएमजे क्वार्टर के दौरान, इस स्पॉन्सरशिप द्वारा ब्राण्ड के लिए स्‍थायी पहुंच एवं विजिबिलिटी पैदा करने की उम्‍मीद है।

इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए एशियन पेंट्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी अमित सिंगल ने कहा, ‘‘हम आईपीएल के 12वें संस्करण में आईपीएल और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि यह गठबंधन सफल होगा। विगत वर्षों में आईपीएल एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में उभरा है, जिसके साथ कई ब्राण्ड जुड़े हैं। केकेआर को इस टी20 टूर्नामेन्ट की सबसे प्रतिष्ठित टीमों में से एक माना जाता है और यह गठबंधन हमें अतिरिक्‍त लाभ प्रदान करेगा क्‍यों‍कि इसकी मदद से हम समूचे देश में अपने ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करेंगे।’’

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा, ‘‘एशियन पेंट्स जैसे ब्राण्ड के साथ जुड़ना खुशी की बात है। नाइट राइडर्स में हम विश्वसनीय ब्राण्ड्स के साथ काम करना पसंद करते हैं, जो भागीदारी को महत्व प्रदान करते हैं और एशियन पेंट्स के साथ भागीदारी उसी दिशा में एक कदम है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)