अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी विधायक तिरोंग अबो और परिवार के 6 अन्य लोगों की एक हमले में मौत हो गई है। घटना अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के बोगापानी गांव में हुई। जहां हमलावरों ने विधायक तिरोंग अबो समेत सात लोगों की हत्या कर दी। मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने हमले की निंदा की है।
पीएम से की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कोनराड संगमा ने कहा कि अरुणाचल के विधायक तिरोंग अबो और उनके परिवार की मौत की खबर से एनपीपी बेहद स्तब्ध और दुखी है। हम इस हमले की निंदा करते हैं और गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी से ऐसे हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
बताया जा रहा है कि है कि हमला संदिग्ध नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के उग्रवादियों द्वारा किया गया है। बता दें कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड एक नागा विद्रोही समूह है।