पिछले कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई. एक्टर फरहान अख्तर पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है. अब इस मामले में एक्ट्रेस सदफ जफर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक CAA के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण पुलिस ने पहले सदफ को मारा-पीटा और फिर गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षिका रह चुकी सदफ इंडो-अमेरिकन फिल्म निर्माता मीरा नायर की आने वाले फिल्म ए सूटेबल बॉय में भी काम कर चुकी हैं. ईशान खट्टर-तब्बू स्टारर इस फिल्म का वे हिस्सा हैं.
उनकी गिरफ्तारी पर रिएक्ट करते हुए फिल्म ए सूटेबल बॉय की डायरेक्टर मीरा नायर ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘ये हमारा देश है अब- डर पैदा करने वाला. लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पुलिस ने सदफ जफर को पीटा और फिर जेल में बंद कर दिया. जेल से उनकी रिहाई की मांग में मुझे ज्वॉइन करें.’
गौरतलब है कि सदफ ने CAA विरोध प्रदर्शन को फेसबुक लाइव कर दिखाया था. वे हिंसक प्रदर्शन का हिस्सा नहीं थी. बाद में कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू की थी. सदफ ने इन सबको सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया था. इस वीडियो में सदफ पुलिस से भी बात करती नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं कि पुलिस पत्थरबाजों को रोकने के लिए क्यों कुछ नहीं कर रही है.
एक समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सदफ को लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उनकी बहन शबाना ने भी बताया कि पुलिस ने बैटन से सदफ के हाथ-पैर में बहुत बुरे तरीके से मारा है. उनके पेट में भी लात मारी गई जिसके बाद उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई.
वहीं यूपी पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को सदफ को पुलिस के काम में खलल डालने के कारण गिरफ्तार किया गया है. इसी वजह से उनका मेडिकल चेकअप करवाना पड़ा. बाकी पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे तथ्यहीन हैं.