Friday , September 13 2024
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / आर्चबिषप ने सभी धर्मों को 14 मई को कोविड19 से मुक्ति हेतू प्रार्थना के लिये आमंत्रित किया

आर्चबिषप ने सभी धर्मों को 14 मई को कोविड19 से मुक्ति हेतू प्रार्थना के लिये आमंत्रित किया

आम सभा, भोपाल : भोपाल के आर्चबिषप लियो काॅर्नेलियो ने एक संदेष जारी कर लोगों से गुरूवार 14 मई को कोरोना महामारी से रक्षा के लिये एक दिन की प्रार्थना और उपवास करने की अपील की हैै। उन्होने अपने संदेष में कहा कि – पोप फ्रांसिस ने विष्व में व्याप्त महामारी के प्रकोप से हमें बचाने, ईष्वरीय हस्तक्षेप का आव्हान करने के लिये सभी धर्मावलंबियों से एक दिवसीय प्रार्थना करने के लिये आमंत्रित किया है।

मै भी पोप फ्रंासिस के अपील को घ्यान में रखते हुए सभी फादरों, सिस्टरों, ईष्वर को मानने वाले कैथोलिक और गैर कैथोलिक विष्वासियों के साथ अन्य सभी धर्मावलंबियो से निवेदन करता हूं कि वे सब इस दिन अपने अपने घरों में रहकर ईष्वर से प्रार्थना करे कि ईष्वर हम मानवजातियों को इस कोरोना के प्रकोप से मुक्ति दिलाये। आज हम घरों से बाहर निकलने से डरते है, ईष्वर से हम प्रार्थना करें कि हमारा भय दूर हो जिससे की हम पहले की भांति निडर होकर दिनचर्या जियें ।

हम सब जानते हैं कि चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और नर्सेस कोविड 19 से पीड़ित लोगो की सेवा में दिन रात लगे हुए है और साथ ही पीड़ितों की जिंदगी बचाने का भी भरसक प्रयास कर रहें हैं। किंतु उनके प्रयास को अधिक सफल बनाने के लिये ईष्वरीय कृपा का होना भी बहुत आवष्यक है।

इसलिये हम किसी भी धर्म व जाति के क्यों ना हों 14 मई को एक सााथ विष्व स्वास्थ्य व मानव कल्याण के लिये प्रार्थना करें और साथ ही इससे प्रभावित लोगों की यथासंभव सहायता करने का संकल्प लें, आर्चबिषप ने कहा।

पीआरओ फा. मारिया स्टीफन, ने कहा कि सार्वभौमिक चर्च सेंट कोरोना जो महामारी की संरक्षिका संत मानी जातीं है को उसके पर्व के दिन जो 14 मई को पड़ता है, याद करता है। इसलिए यह उचित है कि हम अपने अलग-अलग विश्वास में होने के बावजूद, अपने परिवार जनों के साथ एक दिन की प्रार्थना और उपवास में समय बितायें और मौजूदा स्थिति से उबरने के लिए ईष्वरीय कृपा पाने के लिये प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)