बेंगलूरु : अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने अपने पूर्णकालिक, आवासीय स्नातक कार्यक्रम (अण्डर ग्रैजुएट प्रोग्राम) में प्रवेश प्रारम्भ होने की घोषणा की है। ये स्नातक कार्यक्रम बेंगलूरु में संचालित होंगे। शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी भाषा होगी। जिसके तहत निम्नलिखित स्नातक कार्यक्रम उपलब्ध हैं 3-वर्षीय स्नातक भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान अथवा गणित में विज्ञान स्नातक (बी.एससी.) की डिग्री तथा मानविकी अथवा अर्थशास्त्र में कला स्नातक (बी.ए.) की डिग्री । 4-वर्षीय बी.एससी. बी.एड. विज्ञान एवं शिक्षा में दोहरी स्नातक डिग्री विषय फिज़िकल साइन्सेज़ (भौतिकशास्त्र, गणित एवं रसायनशास्त्र), लाइफ साइन्सेज़ (जीवविज्ञान, रसायनशास्त्र एवं भौतिकशास्त्र) अथवा गणित में से चुन सकते हैं।
अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया की, शिक्षण, शोध और कार्यक्षेत्र के अनुभव के मिश्रण के साथ सुसज्जित संकाय सदस्य। नवाचारी शिक्षण विधियाँ। विद्यार्थियों को हर समय सलाह। पाठ्यक्रम जो अनुशासनात्मक गहराई और विश्लेषण, तर्क और समस्या को हल करने के व्यापक कौशल पर जोर देते हैं। प्रमुख कौशल और क्षमता को मजबूत करने और सक्रिय और स्व-निर्देशित सीखने वाले बनाने के लिए साझा पाठ्यक्रम। ताकि विद्यार्थी भारत की जटिल सामाजिक और राजनीतिक वास्तविकता को जानें और 21 वीं सदी के सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनें। ऑनर्स परियोजनाओं के माध्यम से स्नातक विद्यार्थी शोध (विद्यार्थी शोध वीडियो ) छात्रावास ; जरूरत आधारित छात्रवृत्ति (पूर्ण या आंशिक छूट); व्यापक शैक्षणिक समर्थन।
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों में से प्रवेश हेतु विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2020, लिखित प्रवेश परीक्षा तिथि 12 अप्रैल 2020। साक्षात्कार प्रक्रिया मई 2020 । प्रवेश के लिए आमंत्रण जून 2020 ।