Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अशोकनगर / अंजुमन इस्लाम कमेटी बामोरा ने किया श्री राम सिला यात्रा का भव्य स्वागत

अशोकनगर / अंजुमन इस्लाम कमेटी बामोरा ने किया श्री राम सिला यात्रा का भव्य स्वागत

आम सभा, विशाल सोनी, अशोकनगर। राजपुर मंडल के ग्राम बामोरा में अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा श्री राम सिला यात्रा का भव्य स्वागत किया गया स्वागत के दौरान अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदस्यों ने श्री राम शिला का पूजन अर्चन कर यात्रा में मौजूद राम भक्तों का भगवा वस्त्र बैठकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके साथ ही पूरे ग्राम में अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदस्य यात्रा में मौजूद रहे।

इस मौके पर बामोरा के पटेल सुलेमान खान, रहमान खान, सत्तार खान, आरिफ खान, अकबर खान, पूर्व सरपंच सफीक खान, अरमान खान, मनोज साहू एवं अन्य मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

श्री राम शिला का घर घर हुआ पूजन अर्चन

हर दिन की भांति आज भी श्री राम शिला यात्रा ग्राम रेपरी, करमशी, बामोरा, लखाखेड़ी, पडूली, सेमरा, डोंगरा, बांसखेड़ी पहुंची जहां सुंदरकांड पाठ के साथ विधि-विधान से श्री राम शिला का पूजन अर्चन किया गया। वही ग्राम भ्रमण के दौरान प्रत्येक गांव में लोगों ने घर-घर श्री राम शिला का आरती उतारकर पूजन अर्चन किया। श्री राम शिला यात्रा के दौरान पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कन्या पूजन कर पूजरियो का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)