भोपाल
आज इछावर विधानसभा के निर्दलीय युवा प्रत्याशी अनिल मालवीय ने कोनाझीर,आमाझीर, मोगराराम, अलादाखेडी, सारंगाखेडी, शेरपुर, टकीपुर, जंहागीरपुर, नयापुरा, धबोटी, धामनखेडा, ढाबलामातागांव में घर घर जाकर माताओं बहनों एवं बुजूर्गो का पैर छूकर विजय के लिये आशीर्वाद लिया और युवाओं को गले लगाकर मदद करने का आग्रह किया।