Monday , October 7 2024
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / अनन्या पांडे ने भोपाल में ‘गो रन’ चैलेन्ज के साथ की स्केचर्स के नए शोरूम की लॉन्चिंग

अनन्या पांडे ने भोपाल में ‘गो रन’ चैलेन्ज के साथ की स्केचर्स के नए शोरूम की लॉन्चिंग

आम सभा, भोपाल: पंखों से भी हलके और आरामदायक अपने जूतों के लिए ख्यात, अमेरिकन लाइफस्टाइल तथा परफॉर्मेंस ब्रांड ‘स्केचर्स’ ने आज यहाँ अपना नया स्टोर लॉन्च किया। शाम 4 बजे डीबी मॉल में इस लॉन्चिंग की घोषणा बॉलीवुड की नवोदित अदाकारा, खूबसूरत अनन्या पांडे ने की, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2 ‘ से लाखों लोगों का दिल जीत लिया है.
लॉन्चिंग के दौरान अनन्या पांडे ने स्केचर्स के गो रन चैलेन्ज में हिस्सा लिया और अन्य प्रतिभागियों को 3 मिनिट्स के लिए 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ने को प्रोत्साहित भी किया। गो रन में भाग लेकर प्रतिभागी स्केचर्स शूज का ब्रांड न्यू पेयर तथा अन्य गुडीज जीतने का मौका पा सकते थे. इसके लिए चैलेन्ज लेने वालों को एक कर्व ट्रेडमिल पर दौड़ना था. इस चैलेन्ज के साथ ही अनन्या ने डीबी मॉल, भोपाल में स्केचर्स के नए शोरूम की लॉन्चिंग भी की.
फिटनेस के दीवानों और एथलीट्स के लिए बेहतर परफॉर्मेंस और आराम को ध्यान में रखने वाला फुटवेयर ब्रांड ‘स्केचर्स’ भारत में दौड़ने के कल्चर को बनाये रखने को प्रेरित करता है. श्री राहुल वीरा, स्केचर्स साऊथ एशिया, सीईओ के अनुसार-‘इस ब्रांड की अब तक की यात्रा बहुत सुखद रही है और हमें लोगों से मिलने वाला रिस्पॉन्स शानदार रहा है. हम इस खूबसूरत शहर में इस नए स्टोर को लॉन्च करते समय बेहद ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं और अपने इस नए कदम के जरिये हम और आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं. भोपाल एक संभावनाओं से भरपूर मार्केट है और हमारा लक्ष्य है कि हम स्केचर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।’
श्री वीरा की बात को आगे बढ़ाते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा-‘मैं इस शहर में स्केचर्स के स्टोर की लॉन्चिंग का हिस्सा बनकर बेहद प्रसन्नता का अनुभव कर रही हूँ. अगर बात मेरी पर्सनल स्टाइल की हो तो मैं, बहुत कैजुअल, कलरफुल, ट्रेंडी और आरामदायक फुटवेयर पहनना पसंद करती हूँ. जैसे कि स्केचर्स ब्रांड ऑफर करता है. और इसलिए यह बड़ी आसानी से मेरा पसंदीदा ब्रांड बन गया है.’
एक ब्रांड के तौर पर स्केचर्स इनोवेशन, स्टाइल और तकनीक का शानदार मिश्रण है और यह लोगों को आराम के साथ-साथ आज के सभी नए ट्रेंड्स के साथ रहने का अवसर देता है. हर अवसर के लिए आदर्श फुटवेयर की पेशकश करने के साथ ही स्केचर्स ने अपैरल्स और एक्सेसरीज की भी विस्तृत श्रृंखला लॉन्च की है.
स्केचर्स के बारे में: स्केचर्स इण्डिया, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए परफॉर्मेंस और लाइफस्टाइल फुटवेयर्स की विस्तृत श्रेणी की डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करता है और अब यह अपने अपैरल्स तथा एक्सेसरीज के लेटेस्ट एडिशन के साथ लोगों को पैरों से सिर तक ट्रेंडी, स्टाइलिश और आरामदायक चीजों का लाभ लेने का अवसर दे रहा है. स्केचर्स डिपार्टमेंट तथा स्पेशयलिटी स्टोर्स के साथ भारत सहित दुनियाभर के अन्य 160 से भी अधिक देशों व स्थानों पर उपलब्ध है, इसके साथ ही यह 2,305 से भी अधिक स्केचर्स कम्पनी-ओन्ड और थर्ड पार्टी ओन्ड रिटेल स्टोर्स तथा कम्पनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध है. कम्पनी अपने अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय का प्रबंधन ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क, एशिया तथा मिडिल ईस्ट में जॉइंट वेंचर पार्टनर्स तथा कनाडा, जापान, पूरे यूरोप एवं लैटिन अमेरिका में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों (होली ओन्ड सब्सिडियरीज़) के जरिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)