लोकसभा चुनाव 2019 की जंग आसान नहीं होने वाली इस बात को हर कोई जानता था. लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी की चुनावी लिस्ट आने के बाद कई ऐसी सीटें हैं जिन पर महाटक्कर होने की संभावना प्रबल हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से मैदान में हैं, तो अमेठी से फिर राहुल गांधी बनाम स्मृति ईरानी होने जा रहा है.
अमेठी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी में एक बार फिर लड़ाई रोमांचक होने जा रही है. भाजपा ने स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है, 2014 में भी उन्होंने यहां से ही चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह चुनाव जीतने में सफल नहीं रही थीं. उसके बावजूद वह पिछले पांच साल से लगातार वहां पर काम कर रही हैं, इसलिए इस बार भी लड़ाई देखने लायक होगी.