Tuesday , November 28 2023
ताज़ा खबर
होम / मध्य प्रदेश / आलोक शर्मा को मिल रहा भारी समर्थन, कमल खिलाने आतुर है जनता

आलोक शर्मा को मिल रहा भारी समर्थन, कमल खिलाने आतुर है जनता

आम सभा, भोपाल।

उत्तर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को मतदाताओं का भारी समर्थन मिल रहा है। अब तक उनके द्वारा विधानसभा में जहां-जहां भी जनसंपर्क किया गया है जनता में भारी उत्साह है। यहां तक की जनता खुद उत्तर विधानसभा में इस बार कमल खिलाने को आतुर है। प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिस भी क्षेत्र में प्रचार के लिए जाते हैं जनता घरों से निकलकर उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। आतिशबाजी और तिलक लगाकर किया गया। कई जगह महिलाएं थाली सजाकर उनकी आरती उतार रही हैं। यही नहीं रहवासियों द्वारा आलोक शर्मा को फलों से भी तौला गया। गुरुवार को आलोक शर्मा ने प्रचार से पूर्व मरघटिया मंदिर में हनुमानजी का आशीर्वाद लिया। यहां वैदिक पंडितों ने स्वस्ति वाचन व मंत्रोच्चार कर आलोक शर्मा को विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद शर्मा ढोल-ढमाकों के साथ शाहजहानाबाद क्षेत्र के मरघटिया महादेव मंदिर क्षेत्र, शाहजहांनाबाद, कबीटपुरा के साथ ही विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उनका अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं ने भी भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूल मलाई पहनाई और उनका तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि उत्तर विधानसभा में पिछले 30 सालों से कांग्रेस का कब्जा है लेकिन इस बार जनता ने यहां पर कमल खिलाने का मन बनाया है। यही वजह है कि आलोक शर्मा को प्रचार के दौरान जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।