लोकसभा चुनाव में सियासी माहौल पल-पल बदल रहा है. इसी क्रम में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन में सहयोगी और बसपा प्रमुख मायावती के लिए कहा है कि वह उन्हें पीएम बनते देखना चाहते हैं. यह पहला मौका है जब अखिलेश यादव ने मायावती को स्पष्ट तौर पर पीएम बनाने की मंशा जताई है.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने साफ कहा, ‘हमारी महत्वाकांक्षाएं टकराती नहीं हैं. मैं मायावती जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. वह मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं.’
मायावती को लेकर अखिलेश हुए मुखर
यह पहली बार है जब अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर इतने मुखर हुए हैं. इससे पहले जब माया-अखिलेश ने अपने गठबंधन का ऐलान किया था तो मीडिया ने पूछा था कि क्या आप मायावती को पीएम बनाना चाहेंगे. इसके जवाब में अखिलेश ने बात टाल दी थी और कहा था कि वक्त आने पर देखा जाएगा. कुछ दिनों पहले ही यूपी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अखिलेश ने मायावती के साथ अब तक का सबसे बड़ा धोखा किया है. इसे पीएम की गठबंधन में फूट डालने की कोशिश के तौर पर देखा गया, जिसके बाद से ही अखिलेश मायावती के प्रति और उदार हो गए हैं.