Sunday , October 13 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / अहमदाबाद: सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला- पेट खाली और खाता खुलवाया जा रहा

अहमदाबाद: सिद्धू ने पीएम मोदी पर बोला हमला- पेट खाली और खाता खुलवाया जा रहा

अहमदाबाद
लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। गुजरात के अहमदाबाद में सिद्धू ने केंद्र सरकार की जनधन योजना पर सवाल उठाते हुए पीएम को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने योगगुरु रामदेव की नकल करते हुए पीएम पर तंज कसा। इससे पहले बिहार के कटिहार में भी सिद्धू समुदाय विशेष से वोट की अपील करके विवादों में घिर गए थे।

अहमदाबाद में रैली संबोधित करते हुए सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अरे नरेंद्र मोदी यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योगा कराया जा रहा है, बाबा रामदेव ही बना दो सबको।’ यही नहीं उन्होंने मंच से योगगुरु रामदेव की नकल करते हुए आगे कहा, ‘पेट खाली है और योगा करवाया जा रहा है और जेब खाली है खाता खुलवाया जा रहा है। यह राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी।’

विवादित बयान के चलते एफआईआर दर्ज
इससे पहले बिहार के कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को विशेष समुदाय से वोट अपील की थी जिसके चलते उनपर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। एक रैली के दौरान सिद्धू ने कहा था, ‘मैं (मुस्लिम समाज से) आपको चेतावनी देने आया हूं। ये आपको बांट रहे हैं। ये ओवैसी (असीदुद्दीन ओवैसी) जैसे लोगों को लेकर एक नई पार्टी साथ में खड़ी कर आप लोगों के वोट को बांटकर जीतना चाहते हैं।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘लेकिन यहां अल्पसंख्यक आबादी अधिक संख्या में है। अगर आप एकजुट हो गए तो फिर मोदी सुलट जाएगा….छक्का लग जाएगा….मैं जब जवान था तो मैं भी खूब छक्का मारता था…ऐसा छक्का मारो कि मोदी को यहां बाउंड्री से पार होना पड़े…।’ इस मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आपत्ति जताए जाने के साथ आज शाम बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास पहुंचकर सिद्धू द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए लिखित शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)