* लापरवाही बरतने के मामले में आरटीओ बरखा गौड़ निलंबित
आम सभा, खरगोन/भोपाल।
खरगोन बस हादसे के मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इस हादसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरटीओ बरखा गौड़ को निलंबित करने का आदेश भी जारी किया। साथ ही बसों में हो रही ओवरलोडिंग पर कार्यवाही के निर्देश जिला कलेक्टर-एसपी को दिए।