आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : नगर के पान मसाला विक्रेता पंकज सिहारे की गोदाम पर बुधवार को जिला खाद्य अधिकारी विष्णु शर्मा के साथ अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक महेश गंगेले शहर पटवारी लोकेंद्र शर्मा ने दबिश दी जहां पर पान मसाला गुटखा की सैंपलिंग की गई जब इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी श्री शर्मा से बात की गई।
तो उन्होंने बताया कि यहां से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि गुणवत्ता विहीन माल इनके द्वारा बेचा जा रहा है साथ ही अधिक कीमत पर भी माल बेचने की शिकायतें मिल रही थी इसी बात को लेकर आज इनकी गोदाम पर आकर खाद्य पदार्थ की जांच के सैंपल लिए गए हैं एवं दो-तीन दिन में जांच हो कर आ जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जावेगी और जहां तक अधिक मूल्य पर माल बेचे जाने का सवाल है।
इस पर कार्यवाही हमारा विभाग नहीं करता है हमारे विभाग का काम गुणवत्ता की जांच करना है, अनुविभागीय अधिकारी ने कहा है की इनकी ज्यादा कीमत पर बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई है कि इनके द्वारा ज्यादा कीमत पर माल विक्रय किया जा रहा है जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।