नई दिल्ली।
एयर इंडिया ने चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उनके खिलाफ आरोप है कि वे विमान से यह जानकारी राष्ट्रीय विमान सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है। उनके खिलाफ आरोप है कि वह बिना सर्व किया खाना और सूखा राशन चोरी करते थे।
एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने अगस्त 2017 में आंतरिक पत्र जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा देखा गया है कि विमान के गंतव्य तक पहुंचने के बाद ग्राउंड स्टाफ और अधिकारी अक्सर बचा खाना और राशन सामग्री अपने निजी उपयोग के लिए ले जाते हैं।
आदेश में कहा गया था, ‘इस काम में अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।’ एक अधिकारी ने बताया,’ कैटरिंग विभाग के दो और केबिन क्रू के दो कर्मचारियों पर बचा हुआ खाना और राशन सामग्री चुराने के आरोप में कार्रवाई की गई है।’
कैटरिंग विभाग के एक सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ सहायक को चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर क्रमश: 63 और तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया है। गत वर्ष मार्च में भी नई दिल्ली-सिडनी उड़ान के दो केबिन क्रू सदस्यों को चेतावनी देते हुए उन्हें घरेलू उड़ान तक सीमित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा शिकायतें एयर इंडिया के खिलाफ मिली हैं। नागर विमानन महानिदेशालय के आकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में एयरलाइंस के खिलाफ कुल 786 यानी प्रति एक लाख यात्री 6.7 शिकायतें मिलीं। इनमें एयर इंडिया के खिलाफ प्रति एक लाख यात्री सर्वाधिक 17 शिकायतें मिलीं।