Tuesday , January 21 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अस्थाई हैलीपेड के लिए मेले के खुले मैदान का अधिग्रहण 

अस्थाई हैलीपेड के लिए मेले के खुले मैदान का अधिग्रहण 

आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर : विभिन्न राजनैतिक दलों तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के स्टार प्रचारकों के वायुयान, हैलीकॉप्टर नियमित एरोड्रम पर उतारने के लिए कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं और कई बार एरोड्रम से सभा स्थलों की दूरी अधिक होने के कारण आने-जाने में भी समय लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए अस्थायी हैलीपेड निर्माण के लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के खुले मैदान को अधिग्रहीत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल अपने स्टार प्रचारकों के हवाई जहाज अथवा हैलीकॉप्टर उतारने के लिए अधिग्रहीत स्थानों में से किसी भी स्थान की अनुमति अपर जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए स्टार प्रचारक का नाम, आने का दिनांक, सभा स्थल आने-जाने का समय सहित विस्तृत जानकारी सभा के दिन से चार दिन पहले आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन को भी देना होगी। अस्थायी हैलीपेड का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। जिसके लिए प्रत्याशी को 10 हजार रूपए शुल्क के रूप में जमा करना होंगे, जो प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल होगा।
आदेश में स्पष्ट किया है कि अनुमति पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सभा दिनांक से 48 घंटे पूर्व ही जारी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले स्टार प्रचारकों के मामलों में हैलीकॉप्टर उतारने के लिए भितरवार, डबरा, मोहना, बेहट एवं मुख्तियारपुरा में हैलीपेड बनाए गए हैं। जिसकी अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)