हैदराबाद : बस टिकटिंग के लिये भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन मार्केटप्लेस AbhiBus.com ने आज ट्रेन टिकटिंग सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की है। AbhiBus.com के ग्राहक अब सरलता से ट्रेन सम्बंधी सूचना ले सकते हैं, किसी भी श्रेणी के अपने ट्रेन टिकट्स को बुक, कैंसल या पोस्टपोन कर सकते हैं और अपना पीएनआर भी चेक कर सकते हैं। AbhiBus.com ने अपने ग्राहकों को यह सेवाएं प्रदान करने के लिये IRCTC के साथ गठबंधन किया है।
ग्राहक संबद्ध प्लेटफॉर्म पर जाने के लिये प्लेटफॉर्म लोकेटर ऑप्शन और कोच पोजिशन का उपयोग कर सकते हैं और इस जानकारी की जाँच में समय व्यर्थ किये बिना कोच की दिशा में जा सकते हैं।
नई सेवा की शुरूआत पर टिप्पणी करते हुए AbhiBus.com के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधाकर रेड्डी ने कहा, ‘‘अभीबस ग्राहकों को अपनी यात्रा की सुविधाजनक, क्षमतावान और धन की बचत करने वाली योजना बनाने में मदद करने वाले समाधान प्रदान करने के लिये लगातार नवोन्मेष करता है। हमारा प्रयास AbhiBus.com पर प्रतिमाह आने वाले 5 मिलियन लोगों को ट्रेन टिकट की बुकिंग का विकल्प देने तक सीमित नहीं था, बल्कि हम उन्हें ऐसी जानकारी और सूचना से सशक्त करना चाहते हैं, जो उनके संपूर्ण यात्रा अनुभव को समृद्ध और बाधारहित बनाये।’’
AbhiBus.Com का इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस सुनिश्चित करता है कि यूजर का अनुभव समृद्ध हो और ग्राहक को IRCTC पर भारी ट्रैफिक के कारण टिकट बुक करने के लिये प्रतीक्षा न करनी पड़े, खासकर त्यौहारों, अवकाश या छुट्टियों के समय।
AbhiBus.Com के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लिनेन कोडुरा ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी और ग्राहक अनुभव पर गहनता से केन्द्रित होकर और उसमें निवेश कर हमने सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार भरोसेमंद सेवा मिले। ट्रेन टिकट बुकिंग सेवा के परिपक्व होने के बाद, AbhiBus.Com इसमें कई और मूल्यवर्द्धित सेवाएं जोड़ेगा, जो इस इंडस्ट्री में प्रथम होंगी।’’