आम सभा, देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 30 मई 2020 को प्रदेश में कुल 19 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 431 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 3462 अभियोगों 24326 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 50463 वाहनों के चालान, 7382 वाहन सीज एवं 02.81 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया