आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले में पहली बार स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा शहर में क्या क्या विकास कार्य किये जा रहे है इस जानकारी को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शासकीय प्रदर्शनी सेक्टर में प्रदर्शनी लगाई गई है।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से सैलानियों को स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी मिल रही है तो वहीं लाइव डेमो के द्वारा विकास कार्यो को समझने और जानने का मौका मिल रहा है। प्रदर्शनी में लाइव डेमो के माध्यम से पब्लिक बाइक शेयरिंग सहित स्मार्ट क्लासेज जैसे विकास कार्यों को आमजन देख और समझ रहे है प्रदर्शनी में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है जो युवाओं की पहली पसंद है इस सेल्फी पॉइंट पर सैलानी विभिन्न सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखते हुए सेल्फी ले रहे है।प्रदर्शनी के माध्यम से स्वच्छता अभियान सहित आमजन को सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्सहित किया जा रहा है।