ग्वालियर :
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। शहीदों के परिजनों को जिला प्रशासन के अधिकारी भी मदद करेंगे। कलेक्टर श्री भरत यादव सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी अपने फरवरी माह के वेतन में से एक दिन का वेतन आर्थिक मदद के रूप में देंगे। साथ ही कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी शासकीय सेवकों, व्यापारी, व्यवसायिक एवं सामाजिक संगठन एवं अन्य संस्थाओं से भी अपील की है कि वे कुछ राशि शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए दें।