भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में डीजे आपरेटर द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म, जान से मारने और पास्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 17 साल की किशोरी की मुलाकात एक साल पहले शादी में युवक से हुई थी। युवक श्यामपुर, जिला सीहोर का है और डीजे आपरेटिंग करता है। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी और साथ घूमते भी थे। गत वर्ष सितंबर में युवक उसे घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया था और होटल ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। नाबालिग ने आरोपी का विरोध किया तो उसने कहा कि जल्द शादी कर लेंगे।
इसके बाद वह नाबालिग का दैहिक शोषण करने लगा। घटना की जानकारी नाबालिग के परिजन को लगी और उन्होंने युवक के परिजन से बातचीत की। दोनों की सहमति हुई बात शादी पर आ गई। नाबालिग के परिजन ने कहा कि वह बालिग होगी तो शादी कर देंगे। कुछ दिन पहले पता चला कि आमिर के माता-पिता ने उसकी शादी किसी दूसरी युवती से तय कर दी है। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आमिर और उसके परिजन ने शादी करने से इंकार कर दिया। परेशान होकर नाबालिग ने घटना की शिकायत पुलिस को कर दी।