Saturday , December 28 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / साहिबजादों का बलिदान हमें मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा: भगवानदास सबनानी

साहिबजादों का बलिदान हमें मातृभूमि और धर्म की रक्षा के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा: भगवानदास सबनानी

भोपाल
दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित जवाहर चौक गुरुद्वारा तात्या टोपे नगर में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतह सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि साहिबजादो का बलिदान दिवस हमें हमेशा ही मातृभूमि और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों और त्याग की भावना का स्मरण करता रहेगा, गुरु गोविंद सिंह जी के वीर बालकों ने धर्म की रक्षा के लिए अल्प आयु में ही अपना बलिदान दे दिया, सिख पंथ में धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने की परंपरा सदियों पुरानी है मातृभूमि की रक्षा और धर्म की सुरक्षा के लिए ही सिख धर्म अपनी एक अलग ही पहचान रखता है।

वीर बालक दिवस हमें अपने बच्चों को सिख पंथ के मूल्यों और सिद्धांतों के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है, हमें अपने बच्चों को गुरु गोविंद सिंह जी के चार  साहिबजादो शाहादत की कहानी सुनाई चाहिए और उन्हें धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। सिख पंथ के हमारे गुरुओं ने देश और धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए हैं उसे भूल पाना संभव नहीं है यह देश हमेशा उन्हें याद रखेंगा। इस अवसर पर मंजीत सिंघ जी, जोगेंदर सिंघ जी, बी. एस. सालवेदी जी, जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा, मंडल अध्यक्ष श्री सोनू पालीवाल, पार्षद श्रीमती आरती अनेजा, पार्षद श्रीमती बृजुला सचान, राकेश जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।