Thursday , December 12 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / साई पल्लवी को शाकाहारी कहने पर भड़कीं एक्ट्रेस

साई पल्लवी को शाकाहारी कहने पर भड़कीं एक्ट्रेस

मुंबई

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ सीता का रोल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्टर ने फिल्म के लिए मांसाहारी खाना छोड़ दिया है। हालांकि, उन्होंने अब उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है और आगे किसी भी अफवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को, साई पल्लवी ने एक्स पर एक लंबा नोट लिखा और रामायण में सीता की भूमिका निभाने के लिए शाकाहारी बनने की खबर की आलोचना की।

साई पल्लवी ने लिखा, 'ज्यादातर बार, लगभग हर बार, जब भी मैं आधारहीन अफवाहें/मनगढ़ंत झूठ/गलत बयान देखती हूं जो बिना किसी मकसद के (भगवान जाने) फैलाए जाते हैं तो मैं चुप रहना पसंद करती हूं लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पर प्रतिक्रिया दूं। ये लगातार होता रहता है और रुकता नहीं है, खासकर मेरी फिल्मों की रिलीज/घोषणाओं/मेरे करियर के यादगार पलों के आसपास ही ये होता है। अगली बार जब मैं किसी प्रतिष्ठित पेज या मीडिया/व्यक्ति को मनगढ़ंत घटिया कहानी कहते हुए देखूंगी, समाचार या गपशप के नाम पर ऐसा किया तो आप कानूनी रूप से मुझसे सुनेंगे!'

यह बात तब सामने आई जब एक तमिल दैनिक ने अपनी खबर में कहा कि एक्ट्रेस ने मांसाहारी खाना छोड़ दिया है, क्योंकि वह सीता माता की भूमिका निभा रही हैं। इसमें आगे दावा किया गया कि वह अपनी यात्राओं के दौरान रसोइयों की अपनी टीम के साथ यात्रा करती हैं, जो उनके लिए केवल शाकाहारी भोजन बनाते हैं।

हमेशा से शाकाहारी हैं साई पल्लवी
बता दें कि साई पल्लवी हमेशा से शाकाहारी रही हैं। एक्ट्रेस ने एक बार एक इंटरव्यू में यहां तक कहा था, 'यदि आप भोजन करते हैं, तो मैं हमेशा के लिए शाकाहारी हूं। मैं नहीं देख सकती कि कब कोई जीव मर जाता है। मैं किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंचा सकती और यह नहीं सोच सकती कि यह ठीक है, वे इसके लायक हैं।'

साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन'
साई पल्लवी को आखिरी बार तमिल एक्शन फिल्म 'अमरन' में देखा गया था। यह शिव अरूर और राहुल सिंह की बुकी सीरीज 'इंडियाज़ मोस्ट फियरलेस: ट्रू स्टोरीज़ ऑफ़ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज' पर बेस्ड है, जिसमें मुकुंद पर आधारित एक पार्ट भी है। फिल्म उसी पर बनी है।