Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / 7 साल से फरार आरोपी को बरमान पुलिस ने धर दबोचा

7 साल से फरार आरोपी को बरमान पुलिस ने धर दबोचा

नरसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर के निर्देशन में फरार आरोपियों की धर पकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बरमान पुलिस द्वारा 7 साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी अनिल महोबिया पिता उमेश महोबिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरमान को माननीय न्यायालय नरसिंहपुर द्वारा तीन प्रकरण में जारी स्थाई वारंट में दिनांक 8 तारीक की रात में गिरफ्तार किया गया है जिसे दिनांक 9 /11/ 24 को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जो माननीय न्यायालय द्वारा तीनों प्रकरणों में जेल वारंट जारी किया गया है आरोपी को जेल दाखिल किया गया है उक्त स्थाई वारंटी को पकड़ने में तेंदूखेड़ा एसडीओपी मधुर पटेरिया सुबह तलब थाना प्रभारी बी,एल, त्यागी बरमान चौकी प्रभारी सुमित तिवारी, आरक्षक धर्मेंद्र 220, आरक्षक आकाश 480, आरक्षक अनुराग 45, आरक्षक 680 आशीष पटेल की विशेष भूमिका रही