Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / छत्तीसगढ़-कोरबा में सीमेंट चुराने वाले नौ गिरफ्तार, 400 बोरी सीमेंट और 55 हजार नकदी बरामद

छत्तीसगढ़-कोरबा में सीमेंट चुराने वाले नौ गिरफ्तार, 400 बोरी सीमेंट और 55 हजार नकदी बरामद

कोरबा.

कोरबा में चार सौ बोरी सिमेंट की चोरी करने के मामले में कोरबा की दीपका पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो ट्रेक्टरों में लोड चोरी का सिमेंट बरामद कर लिया है। रेलवे लाईन के काम में लगी जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 30 अक्टूबर की रात सिमेंट की चोरी कर ली गई थी। कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने कुछ लोगों की सहायता से चोरी करवाई थी।

शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी के माल के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिस व्यक्ति के घर से चोरी का सिमेंट बरामद हुआ है,उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। कोरबा के दीपका क्षेत्र में सिमेंट चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी दीपका के निवासी है। बताया जा रहा है,कि क्षेत्र में रेलवे लाईन के काम में लगी जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से चार सौ बोरी सिमेंट की चोरी कर ली गई थी। कंपनी के स्टोर इंचार्ज की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के सुपरवाईजर सहित दो साईट इंचार्ज सहित चोरी में सहायता करने के साथ ही चोरी का सिमेंट खरीदने वाले कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात यह घटना सामने आई थी। पुलिस ने आरोपियों के साथ ही दो ट्रेक्टर में लोड चोरी का 400 बोरी सिमेंट दो ट्रैक्टर और 55 हजार जप्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद्र साहू,ने बताया कि पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि चोरी का सिमेंट जिस घर से बरामद हुआ है,वह किसी रसूखदार व्यक्ति का है,जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है।