Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / Ram Mandir: भगवान राम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जमकर तैयारियां चल रही

Ram Mandir: भगवान राम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जमकर तैयारियां चल रही

रायपुर : भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा में बस एक दिन शेष बचा है. मात्र 48 घंटे बाद रामलला राममंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में भगवान राम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जमकर तैयारियां चल रही है.पूरा ननिहाल राममय हो रहा है.

रायपुर में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिए “भांचा राम ननिहाल महोत्सव” मनाया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ तीन बड़े विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला है.

धान से बनेगी राम भगवान की रंगोली

बता दें रायपुर के साइंस कॉलेज में धान से बनी हुई विश्व की सबसे बड़ी राम जी की रंगोली बनाई जाएगी. यह रंगोली 15 हजार वर्गफीट एरिया में 7 टन धान का इस्तेमाल करके प्रमोद साहू व उनकी टीम के द्वारा बनाई जाएगी.