आम सभा, सिरोही(राजस्थान)।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आज 13 अक्टूबर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में डाॅ. भंवरलाल जिला कलेक्टर सिरोही के मुख्य अतिथ्य, ज्यैष्ठा मैत्रैयी पुलिस अधीक्षक सिरोही की अघ्यक्षता, एवं रामनाथ महाराज खंदरा मठ, सिदार्थ जैन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, डाॅ.नरेश सोनी उपखण्ड अधिकारी शिवगंज, मांगीलाल गर्ग एडीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही, डाॅ.रवि शर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शिवगंज, अशोक परमार मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शिवगंज के विशिष्ठ अतिथ्य में प्रारम्भ होगा।
शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला अधिवेशन संयोजक एवं उपशाखा अध्यक्ष छगनलाल भाटी ने बताया है कि अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में धर्मेन्द्र गहलोत मुख्य महामंत्री, डाॅ.हनवन्तसिंह मेडतिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न शैक्षिक बिन्दुओ पर विस्तार से चचार् होगी। अधिवेशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें अधिवेशन की व्यापक स्तर पर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया हैं। कमेटियों में रमेश रांगी, हरीराम कलावन्त, भँवरलाल हिन्डोनिया, प्रवीण जानी, महेन्द्रपाल परमार, विनोद कुमार, गुलाब चन्द को विभिन्न जिम्मेदारिया देकर अधिवेशन को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।