
बांदा : जिले के अतर्रा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने शनिवार तड़के कथित तौर पर नुकीले औजार से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली कि अतर्रा थाना क्षेत्र के बल्लान गांव में तड़के करीब साढ़े चार बजे सूरजबली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मीरा की नुकीले औजार (सांग) से गले पर कई वार किए, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दंपति के पांच बच्चे हैं। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि घटना से पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Dainik Aam Sabha