* 29 सोमवार से दौड़ेगी दो बसे एयरपोर्ट से मिसरोद
आम सभा,भोपाल।
27 मई सोमवार से मार्ग क्रमांक 106 राजा भोज एयरपोर्ट से मिसरोद तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस का ट्रायल किया गया। इस ट्रायल का मुख्य उद्देश्य फ्लाइट पर जानें वाले यात्रियों को समय पर पहुंचाना है।
दोनो बसें एक दिन में सात फेरे लगाएगी। किराया भी सामान्य रहेगा। 29 मई सोमवार से संचालन निरन्तर जारी रहेगा।