(उमेश चौबे)
आम सभा, रायसेन।
रायसेन से जिला कांग्रेस कमेटी रायसेन के तत्वावधान में नारी शक्ति के सम्मान में कमलनाथ द्वारा प्रस्तुत “नारी सम्मान योजना” की शुरुआत कराई एवं माताओं-बहनों का पंजीयन कराया जिसमे बिशेष रूप उपस्थित रही अजीता बाजपेई कैलाश परमार कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्णिमा जैन बरेली उदयपुरा विधानसभा विधायक देवेंद्र पटेल सहित जिले के ब्लाक अध्यक्षगण युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस सहित भारी संख्य मे माताये बहिने एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*योजना के तहत*
– महिलाओं को ₹1500 महीना
– सालाना 18000 रूपये
– रसोई गैस सिलेंडर ₹500 में
– सालाना ₹7000 से अधिक की बचत
– सभी के लिये आसान प्रक्रिया
पंजीयन 9 मई 2023 से प्रारंभ हो गए हैं। अत: योजना के तहत सभी माताएं-बहनें कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्षो मंङलम अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्षगण से मिलकर पंजीयन करायें एवं सशक्त कल की दिशा में कदम बढ़ाएं।