आम सभा, भोपाल।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने रविवार की शाम केंद्रीय राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ नेता प्रहलाद पटेल के भतीजे और विधायक जालम सिंह पटेल के सुपुत्र मोनू पटेल की असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री भार्गव ने विधायक पटेल के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित निवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।