(उमेश चौबे)
आम सभा,सिलवानी।
जैसा कि इस वर्ष अधिक गर्मी पड़ने के साथ ही शासन प्रशासन द्वारा जगह-जगह पानी के पीने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी ।लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। इसको लेकर नगर में समाज सेवी संस्था के द्वारा सिलवानी नगर के बजरंग चौराहा सियरमउ रोड पर आज अक्षय तृतीया के उपलक्ष में सिलवानी लायंस क्लब प्रिंस की कोर कमेटी ने ग्रीष्म ऋतु में निशुल्क शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन किया ।जिसमें क्लब के अध्यक्ष सचिन समैया प्रिंस, फर्स्ट बीपी पुनीत समैया, अनुज समैया, सौरभ समैया, वैभव समैया, अखिलेश जैन, प्रशांत जैन, श्याम साहू वैभव जैन, वरिष्ठ पत्रकार आशीष पाण्डेय आदि क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे ।