आम सभा,भोपाल।
आर्टलोक स्टूडियोज़ ऑफ़ रियलीस्टिक विज़ुअलाइज़ेशन द्वारा 6 साल से 16 साल के बच्चों के लिए तीन दिवसीय निःशुल्क नाट्य कार्यशाला *”समरशाला”* का आयोजन 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक श्याम नगर , स्लम एरिया, बिट्ठन मार्केट में किया गया । इस कार्यशाला में लगभग 40 बच्चों ने भागीदारी करी तथा नाट्यकला के विभिन्न गुर सीखें।
संस्था के अध्यक्ष श्री अपूर्व दत्त मिश्रा ने बताया की ,
कार्यशाला के पहले दिन बच्चों को अभिनय की बारीकियाँ बतायी गयीं, दूसरे दिन संगीत के सुरों एवं वाध यंत्रों के बारे में बताया गया तथा खेलों के माध्यम से सुर -ताल का अभ्यास करवाया गया और तीसरे दिन नृत्य के बेसिक्स से अवगत करवाया गया।
उन्होंने ये भी बताया कि
इस *समर शाला* में बच्चों ने रोचक और कलात्मक तरीकों से अभिनय के माध्यम से आपस में सामंजस्य बैठाना, संगीत के माध्यम से ध्यान केंद्रित करना और नृत्य के माध्यम से संतुलन बनाना सीखा।