Friday , July 4 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह बच्‍चों की शिक्षा में नजर ना आने वाले अंतर को उजागर करने के लिए पीएण्डजी शिक्षा पहल से जुड़ी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह बच्‍चों की शिक्षा में नजर ना आने वाले अंतर को उजागर करने के लिए पीएण्डजी शिक्षा पहल से जुड़ी

आम सभा, मंडीदीप।

पीएण्डजी इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम, पीएण्डजी शिक्षा ने मुंबई में एक चर्चा में विचार-विमर्श के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में छिपे हुए मुद्दे, जिसे “इनविजिबल गैप” कहा जाता है, पर रोशनी डालने के लिए अपनी तरह की अनूठी पहल की शुरुआत की। इस दिशा में किये गये अध्‍ययनों से यह संकेत मिलता है कि स्कूल में बहुत से छात्र क्लास में पढ़ाए जाने वाले पाठ को समझने में बाकी छात्रों से अक्सर पीछे रह जाते हैं। एक कॉन्सेप्ट, एक विषय, एक कक्षा का मुद्दा गंभीर समस्या को जन्म दे सकता है। जब बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है और पारिभाषित सिलेबस के अनुसार उसका सीखने-समझने का स्तर उस लेवल तक नहीं होता, जिस स्तर की उससे उम्मीद की जाती है तो शिक्षा के क्षेत्र में नजर ना आने वाली कमियां जन्म लेती हैं।
यह विचार-विमर्श शिक्षा के क्षेत्र में ‘अदृश्य कमियों को दूर करने’ की थीम पर आधारित था। पैनल में हुई इस चर्चा का संचालन लेखक और पूर्व पत्रकार प्रियंका खन्ना ने किया। इस पैनल में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शेफाली शाह, पीएण्डजी इंडिया में ब्रैंड ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट गिरीश कल्याणरामन, एजुकेशनल इनिशिएटिव्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रितेश अग्रवाल और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बना की सेर के गवर्नमेंट हाई स्कूल में गणित के टीचर सागर सिंह शामिल है। पैनलिस्ट ने शिक्षा के क्षेत्र में नजर आने वाली कमियों को समझाने के लिए तरह-तरह से नए-नए विचार रखे। बच्चों को कोई विषय या अवधारणा समझ में न आने पर कैसे यह बच्चों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है और किस तरह बच्चे उस विषय को समझने में उलझे रहते हैं। इस मोड़ पर सही मदद या समर्थन न मिलने पर वह पढ़ाई छोड़ देते हैं या अपनी जिंदगी के बाद के चरणों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। पैनल में इस बात पर भी चर्चा हुई कि प्रमुख भागीदारों, जिसमें शिक्षक, कॉरपोरेट्स और समाज शामिल हैं, शिक्षा के क्षेत्र में ना दिखाई देने वाली कमियों को दूर करने के लिए किस तरह अपनी भूमिका निभा सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि भारत में हरेक बच्चा किसी विषय को उसके संदर्भ के साथ अच्छी तरह से समझें। इस विचार विमर्श के बीच पीएण्डजी शिक्षा ने अपनी तरह की अनोखी कैंपेन फिल्म का प्रदर्शन किया। यह फिल्म सोचने पर मजबूर कर देने वाली एक लड़की बिंदिया की कहानी है, जो कक्षा में किसी विषय को अच्छी तरह न समझ आने की समस्या से जूझ रही है और उसे कक्षा में इस मुश्किल से पार पाने के लिए के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
पीएण्डजी शिक्षा द्वारा आयोजित सेशन में हुई गहन चर्चा और इस नई फिल्म का मकसद शिक्षा प्रणाली में इस नजर न आने वाले अंतर को समाज के सामने लाना था। जैसा कि नैशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में संकेत किया गया था, पी एंड जी शिक्षा का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना और उस कमी को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाना था, जो इस देश के 6* करोड़ से ज्यादा बच्चों पर प्रभाव डाल रही है। इस प्रोग्राम से बच्चों में किसी विषय को समझने और उसे याद रखने की कमी को दूर करने के लिए पीएण्डजी शिक्षा ने जमीनी स्तर पर अपने विभिन्‍न प्रयासों को जारी रखा है। बिंदिया की दिल को छू लेने वाली मार्मिक कहानी पर बनाई फिल्म बच्चों में लर्निंग गैप को दूर करने के लिए लोगों से सामूहिक रूप से कार्रवाई का आग्रह करती है, जिसमें वह अलग-अलग बच्चों में किसी विषय को न समझने और याद न करने की परेशानी की अच्छी तरह पहचान कर सकें और इस कमी को दूर करने के लिए सुधार के कदम उठाने में अपनी ओर से योगदान कर सकें।
अभिनेत्री शेफाली शाह ने इस मौके पर कहा, “मेरा मानना है कि शिक्षा किसी बच्चे की पूरी क्षमता को सामने लाने के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण है। मैं जानती हूं कि बच्‍चों के लिए पढ़ाई कितनी चुनौतीपूर्ण है, यह मेरे बच्‍चों के साथ मेरा खुद का अनुभव है, पर पीएण्डजी शिक्षा के साथ इस भागीदारी से बाद मुझे पढ़ाई में आमतौर पर नजर ना आने वाली कमियों (#InvisibleGaps) की जानकारी मिली, जो पढ़ाई के मौजूदा स्तर से तालमेल बिठाने में पीछे छूटने वाले बच्चों की बड़ी संख्या को प्रभावित करती है। यह देखकर काफी खुशी होती है कि पीएण्डजी शिक्षा ना सिर्फ पढ़ाई के क्षेत्र में नजर न आने वाले अंतर की पहचान करने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि इसे दूर करने के लिए जमीन पर प्रासंगिक कदम भी उठा रही है। कार्रवाई जागरुकता के साथ शुरू होती है और मुझे खुशी है कि मैं पीएण्‍डजी शिक्षा के साथ इस सफर का हिस्‍सा बन सकती हूं। जब हम सभी इस दिशा में अपनी भूमिका निभाएंगे तो हम एक ऐसा माहौल तैयार करने में मदद कर सकते हैं जहां हर बच्‍चे को संपूर्ण शिक्षा के माध्‍यम से अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का प्रोत्‍साहन मिलेगा।”
पीएण्डजी इंडिया में मार्केटिंग ऑपरेशंस के वाइस प्रेसिडेंट गिरीश कल्याणरामन ने नई फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, “पीएण्डजी शिक्षा 18 साल पहले अपनी शुरुआत से लेकर अब तक लाखों वंचित बच्चों की शिक्षा तक पहुंच उपलब्ध हासिल करने का निरंतर अथक प्रयास कर रही है। हम अपनी तरह के अनोखे कैंपेन और बिंदिया की कहानी से इस सफर को आगे ले जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य देश के करोड़ों बच्चों पर प्रभाव डालने वाली समस्या के प्रति पूरे देश में जागरूकता उत्पन्न करता है और लोगों से शिक्षा के क्षेत्र में इस अदृश्य कमी को दूर करने के लिए सार्थक कदम उठाने का आग्रह करना है। हमारा उद्देश्य उस बात को विशेष रूप से उभारना है, जिसे अक्सर गलत समझ लिया जाता है। अगर बच्चा शैतान हो गया है और पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं ले रहा है तो इसका कारण विषय समझ न लाने की कमी हो सकती है। ऐसी स्थिति तब उत्पन्न होती है, जब बच्चों का किसी विषय को समझने और पढ़ने का स्तर उस लेवल से मेल न खाता हो, जिसकी बच्चे से अपेक्षा की जाती है।
इस अंतर को दूर करने के लिए पीएण्डजी तरह-तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कई भागीदारों के साथ काम करता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए कंपनी एडवांस मशीन लर्निंग बेस्ड टूल्स के इस्तेमाल और सामुदायिक स्तर पर लर्निंग कैंप लगाने से लेकर कई उपायों को अपना रही है। अब हम इस समस्या से निपटने की जमीनी स्तर पर कोशिश कर रहे हैं। हमें आशा है कि हमारी इस पहल से हरेक व्यक्ति बच्चों में होने वाली इस समस्या को समझने के लिए प्रेरित होगा और इसे दूर करने के लिए अनिवार्य जरूरी कदम उठाएगा।”
एजुकेशनल इनीशिएटिव्स के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट श्री रितेश अग्रवाल ने कहा, “हमारा विश्वास है कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा पाने का अधिकार है। पीएण्डजी शिक्षा के साथ हमारी भागीदारी से हम इस महत्वाकांक्षा को उन समुदायों के लिए वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिनके पास साधनों की काफी कमी है। यह पहल इस प्रभाव की पुरजोर तरीके से याद दिलाती है, जिससे शिक्षा बच्चे के व्यक्तित्व पर डाल सकती है। हमें उम्मीद है कि यह पहल दूसरे लोगों को भी हमारी मुहिम का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगी। ईआई द्वारा विकसित माइंडस्पार्क टूल से हम स्कूलों में कमजोर बच्चों की पहचान कर सकते हैं और उनके लिए व्यक्तिगत रूप से पढ़ाई की राह आसान बना सकते हैं, जिससे वह कई विषयों को सुविधा के अनुसार तेजी से अच्छी तरह समझ पाने में सक्षम होंगे। हमने देखा है कि यह नजरिया बच्चों में किसी विषय को सीखने-समझने और उन्हें याद करने के स्तर में सुधार लाने में काफी प्रभावी साबित हुआ है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में ना दिखने वाले इस अंतर (#InvisibleGap) को भी कम किया जा सकेगा।”
पीएण्डजी इंडिया के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम, पीएण्डजी शिक्षा 2005 से वंचित बच्चों को पढ़ाई तक पहुंच दिलाने की दिशा में प्रयास कर रहा है।
इसके एक हिस्से के तहत शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए एजुकेशनल इनीशिएटिव्स से भागीदारी में पीएण्डजी शिक्षा कंप्यूटर बेस्ड अडेप्टिव लर्निंग टूल माइंडस्पार्क के साथ एआई पर आधारित तकनीक का भी लाभ उठा रही है। इस कार्यक्रम में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के साथ भागीदारी में शिक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं। इसमें प्रशिक्षित वॉलंटियर्स और टीचर की मदद से समुदाय पर आधारित और इन स्कूल मॉडल, दोनों मॉडलों का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा पीएण्डजी शिक्षा का पूरा ध्यान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के माध्यम से बचपन में प्रारंभिक शिक्षा पर केंद्रित है। इससे बच्चों में संज्ञान लेने, किसी बात को समझने का कौशल, सामाजिक-भावनात्मक व्यवहार और क्रियात्मक कौशल को विकसित किया जाता हैं। इससे स्कूली शिक्षा की शुरुआत से पहले बच्चों की बुनियाद मजबूत बनाई जाती है।
इस नई कैंपेन फिल्म में बिंदिया की मर्मस्पर्शी और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे कक्षा में विषय को बेहतर ढंग से न समझ पाने की समस्या है और वह इससे पार पाने के लिए निरंतर जूझती रहती है। स्कूल में होने वाली बहुत सी घटनाओं से टीचर इस बात को नोटिस करता है कि बिंदिया या तो स्कूल ही नहीं आई है और या अपने आपको टीचर की निगाहों से बचने के लिए जान-बूझकर छिपने की कोशिश करती है। बच्चों की आंसरशीट चेक करते समय टीचर की जब निगाह बंदिया की कॉपी पर पड़ती है तो उसमें किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया गया होता। इसके बाद टीचर और बिंदिया में लुका-छिपी का खेल चलता है। आखिर में टीचर डेस्क के पीछे छिपी बिंदिया को देखता है और उससे शांतिपूर्वक पूछता है कि वह छिपी हुई क्यों है। इस पर बिंदिया उन्हें बताती है कि उसे सवालों से डर लगता है और अगर वह क्लास में दिखाई नहीं देगी तो टीचर उससे सवाल भी नहीं पूछ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login