आम सभा,भोपाल।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन वृक्षारोपण से प्रेरणा लेकर स्वच्छता के जनक माने जाने वाले संत गाडगेमहाराज के स्वच्छता के संकल्प को साथ रखते हुए हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वृक्षारोपण किया गया जिसमें भोपाल मालवीय रजक समाज के अध्यक्ष नरेश मालवीय संत गाडगे बाबा परिट समाज सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश भोसले समिति के वरिष्ठ सदस्य माधव खैरकर हेमंत वर्मा अभिलाष खैरकर अनिकेत सासोडकर प्रिंस शितोले दुर्गेश भोसले एवं समाज बंधुओं के साथ वृक्षारोपण किया गया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / संत गाडगे बाबा परिट समाज सेवा समिति द्वारा विगत 6 वर्षो से अनेकों जगहों पर स्वच्छता अभियान