(उमेश चौबे)
*आम सभा*,रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी 09 अप्रैल को सांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 लाख रू के विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री 09 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे ग्राम वनखेड़ी पहुचेंगे तथा लघु वनोपज संघ के माध्यम से 6.41 लाख रू लागत से बनने वाले 750 मीटर ग्रेवल रोड का भूमिपूजन करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 12 बजे ग्राम वनखेड़ी से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे नरवर बांस प्लांटेशन पहुचेंगे तथा नरवर बांस प्लांटेशन एवं बांस प्लांटेशन आरएफ 395 से ग्राम मोतियाखेड़ा की ओर 9.87 लाख रू की लागत से बनने वाले 1160 मीटर लम्बे ग्रेवल रोड का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 01.15 बजे नरवर बांस प्लांटेशन से प्रस्थान कर दोपहर 01.45 बजे ग्राम गढ़ी गेस्ट हाउस पहुचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 02.30 बजे ग्राम गढ़ी गेस्ट हाउस से प्रस्थान कर अपरान्ह 03 बजे टेकापार गैरतगंज पहुचेंगे तथा लघु वनोपज संघ के माध्यम से टेकापार में 7.55 लाख रू की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री अपरान्ह 04 बजे से शाम 05 बजे तक गैरतगंज गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा शाम 05 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / डॉ. प्रभुराम चौधरी 09 अप्रैल को लगभग 24 लाख रू के विकास कार्यो का करेंगे भूमिपूजन तथा लोकार्पण