भोपाल। एम्स भोपाल में मरीजों के साथ कतार में लगे चोर ने मरीज के रिश्तेदार का मोबाइल चुरा लिया। घटना गत 16 नवंबर की बताई जा रही है। चोर जब दूसरी बार चोरी की इरादे से एम्स पहुंचा तो वह पकड़ा गया। दरअसल, जिस व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ था, उसकी नजर चोर पर पड़ी तो उसने तत्काल पुलिस को घटना क जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को थाने ले आई।