– 2 सितंबर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड प्रदान किया गया
आम सभा, भोपाल : FICCI (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ -फिक्की) द्वारा पुलिसिंग में अभिनव पहल के लिए तीन श्रेणियों में मध्य प्रदेश पुलिस के तीन अधिकारियों – डॉ वरुण कपूर, अमनि, आरएपीटीसी इंदौर, चंचल शेखर, अमनि, राअअ ब्यूरो भोपाल एवं प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु सम्पूर्ण भारत से 200 से भी अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे जिनका निर्णायक मंडल द्वारा परिक्षण किया गया। पुलिस महानिदेशक म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा यह अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं तीनों अधिकारियों को बधाई दी गई। मध्य प्रदेश पुलिस को तीन श्रेणियों के तहत फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया गया।
अपराध जांच और अभियोजन श्रेणी के अंतर्गत श्री चंचल शेखर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो भोपाल को मध्यप्रदेश पुलिस में ”e-विवेचना App“ प्रारंभ करने हेतु FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड प्रदाय किया गया। इस ऐप के माध्यम से विवेचक मौके पर ही घटनास्थल के फोटो, वीडियो एवं गवाहों के बयान ले सकते हैं जो कि Time stamping एवं Geo tagging आधारित हैं। इससे विवेचना त्वरित, पारदर्शी एवं विश्वसनीय तरीके से करने में मदद मिली है । इसका ट्रायल-रन नवंबर 2021 को प्रारंभ हुआ था और आज दिनांक तक कुल 55,205 (कुल 18,268 FIR में, केस डायरी-39,971, अपराध विवरण-5,150, फोटो/वीडियो- 10,084) विवेचनाएं उक्त app के माध्यम से सफलता पूर्वक जमा किये गये हैं। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही जप्ती, गिरफ्तारी व अन्य विवेचना संबंधी फार्म को भी इसमे जोड़ा जायेगा। मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा e-विवेचना App को MPSeDC की सहायता से विकसित किया है। उक्त एप विकसित करने में हेमंत चौहान, समनि (राअअब्यूरो), प्रांजलि शुक्ला, समनि (CCTNS) एवं इंद्रा नामदेव, निरीक्षक (CCTNS), का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
साइबर अपराध प्रबंधन श्रेणी के अंतर्गत डॉ वरुण कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आरएपीटीसी इंदौर को “Project Cy- Cops” प्रारंभ करने हेतु FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड प्रदाय किया गया। इस प्रोजेक्ट में इन्दौर के प्रतिष्ठित प्रमुख विद्यालयों के शिक्षकों को सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के महत्व, सायबर सुरक्षा अवधारणा, डिजिटल फुटप्रिंट, सूचना सुरक्षा, बच्चों और युवाओं पर होने वाले मुख्य प्रकार के सायबर अपराध आदि से सम्बंधित केस -स्टडियों के माध्यम से एवं आईटी एक्ट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोजेक्ट Cy-Cops की वेबसाइट www.projectcycops.com पर सायबर एम्बेसेडर के रूप में रजिस्टर्ड किया गया जिसका प्रमुख उद्देश्य उनके द्वारा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सायबर सुरक्षा एवं जागरूकता के बारे में प्रशिक्षित कर प्रशिक्षित किये गये विद्यार्थियों की जानकारी अपलोड की जा सके और केंद्रीय स्तर पर प्रशिक्षित विद्यार्थियों को डाटा बेस संकलित किया जा सके। अभी तक प्रोजेक्ट Cy -Cops की आठ कार्यशालाएं सम्पन्न हो चुकी है जिसके तहत इंदौर जिले के 120 विद्यालयों के 350 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जिनके माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों के बच्चों को आदर्श नेटिज़न्स बनाये जाने का अनवरत क्रम जारी है।
महिला सुरक्षा श्रेणी के अंतर्गत प्रदीप शर्मा , पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को “झगड़ा-नातरा मुक्त राजगढ़” सफल अभियान चलाने हेतु FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड प्रदाय किया गया। राजगढ़ जिले में और उसके आसपास के क्षेत्र में झगड़ा कुप्रथा के तहत लंबे समय से महिलाओं और उनके परिजनों को पुनर्विवाह करने पर भारी भरकम रकम की मांग की जाती थी। रकम ना चुकाने पर खड़ी फसल और गांव में नुकसान पहुंचाया जाता था। प्रशासन के साथ मिलकर इस प्रथा के विरुद्ध एक अभियान चलाया जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया, झगड़ा पंचायत करने वालो के विरुद्ध सख्त न्यायिक कार्यवाही की गई और साथ ही अन्य विभागों के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद की गई ।माननीय न्यायालय से भी समन्वय स्थापित कर प्रकरणों में शीघ्र सुनवाई कर सजा कराने में भी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। करीब दो वर्ष में इस तरह के 250 से भी अधिक मामलों में पुलिस सहायता प्रदान की गई है।