आम सभा, भोपाल : चौकसे मैरिज गार्डन में आज हर्षोल्लास से हरियाली महोत्सव मनाई गई महिला सशक्तिकरण द्वारा। महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से मनाई हरियाली महोत्सव। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पधारी नवनिर्वाचित भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय और रूमा सारंग। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई फिर उसके बाद महिलाओं ने अपनी सखियों को मेहंदी लगाई, झूला झुलाया और झूम कर नाचे गाई। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने हरियाली महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रीमती कल्पना पप्पू राय (पूर्व पार्षद वार्ड 69) ने बताया कि आज हमने हरियाली महोत्सव बनाया इसमें मुख्य रूप से सभी बहने आई और उन्होंने हरियाली महोत्सव मनाया हमने बहनों के लिए मेहंदी झूला और डांस प्रतियोगिता भी रखी है जिसमें हमने सबको इनाम भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मालती राय, श्रीमती रूमा सारंग, निशा चौकसे, प्रीति दीपक चोकसे, पूर्व पार्षद गीता तोमर, रानी धाकड़, रति शर्मा, उषा राय, नेहा दुबे, ज्योति शर्मा, कल्पना शुक्ला, किरण राजपूत, आशी राय व कई महिला उपस्थित रही।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / नारी शक्ति ने आज मिलजुल कर बड़ी धूमधाम से मनाई हरियाली महोत्सव, महापौर हुई शामिल