आम सभा, भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड क्रमांक 15 के टीला जमालपुर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर नवनिर्वाचित पार्षद शैलेश साहू को इस बात से अवगत कराया जिस को लेकर आज सोमवार को वार्ड 15 के पार्षद शैलेश साहू ने नगर निगम भोपाल के जल विभाग के इंजीनियर से समस्या को लेकर चर्चा की और नर्मदा पाइपलाइन क्षेत्र में नहीं है क्षेत्र में व्यवस्था करवाने एवं नर्मदा जल के कनेक्शन को घर-घर पहुंचाने की भी बात कही।
संस्कृत पाठशाला स्कूल, इंदिरा नगर पुलिस चौकी, वसुंधरा कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद से अपनी समस्या बताएं जिसको लेकर समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए नगर निगम अधिकारियों से पार्षद शैलेश साहू ने बातचीत की इस मौके पर क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे।