आम सभा, भोपाल। नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाले वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा नेता मनोज राठौर का आज रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। वार्ड क्रमांक 13 से नवनियुक्त पार्षद मनोज राठौर का ग्रीन पार्क सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा पुष्प देकर समान किया और जीत की बधाई भी दी। भाजपा प्रत्याशी मनोज राठौर ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज मालवीय को हराकर नगर निगम भोपाल वार्ड क्रमांक 13 से जीत हासिल की है इसी मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष मोहित सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोसाइटी के सभी सदस्यों व क्षेत्रीय नागरिकों ने पुष्पा माला पहनाते हुए सम्मान किया इस मौके पर पार्षद मनोज राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / ग्रीन पार्क सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भाजपा पार्षद मनोज राठौर का किया गया सम्मान