आम सभा, भोपाल : 17 जुलाई को नगर निगम भोपाल के महापौर और पार्षद पद के लिए होने वाली मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज, एडीएम दिलीप यादव, उप निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री लवानिया ने बैठक में बताया कि मतगणना सुबह 9 बजे से पुरानी जेल स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू होंगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। उसके आधे घंटे बाद ईवीएम मशीनों की टेबल के आधार पर गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। पार्षदों और महापौर के प्रत्याशियों की गिनती एक साथ ही शुरू होंगी। पार्षदों की ईवीएम मशीन से गिनती एक से दो राउंड में पूर्ण हो जायेगी। महापौर के लिए कम से कम 13 और अधिकतम 24 राउंड होंगे। इसके लिए 133 टेबल लगाई गई है। बिना कार्ड के किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा।