– सिर में गंभीर चोट होने से हुई मौत
भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र में एक मिस्त्री को बिना पूछे ट्रे में रखे समोसे उठाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना रविवार शाम की है। बिना पूछे मिस्त्री ने ट्रे पर रखा समोसा उठा लिया था। इस बात से नाराज पिता-पुत्र ने मिस्त्री को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी जान जा चुकी थीं। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। विनोद अहिरवार पिता स्वर्गीय बलराम अहिरवार (33) शंकर नगर, छोला में रहता था। विनोद पेशे से मिस्त्री था। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह इलाके में ही था। शाम करीब चार बजे घर लौटते समय उसे भूख का अहसास हुआ और उसने मोहल्ले में लगने वाली हरिसिंह की चाय नाश्ते की दुकान पर रोकी। दुकान पर रुकते ही उसने ट्रे में रखा समोसा उठा लिया। यह बात दुकान पर मौजूद हरिसिंह और उसके बेटे सीताराम अहिरवार को नागुवार गुजरी और उन्होंने विनोद से गालीगलौज शुरू कर दी।
चाय के डंके और डंडे से हमला गालीगलौज से शुरू हुआ विवाद उस समय बढ़ गया, जब विनोद ने आरोपी हरिसिंह और उसके बेटे सीताराम को गाली देने से मना किया। विनोद का विरोध देखते हुए आरोपी पिता-पुत्र का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने लात घूंसों की बजाय डंडे और डंके से मारपीट शुरू कर दी। हरिसिंह चाय के डंके से जबकि सीताराम डंडे से तब तक मारपीट करते रहे, जब तक की विनोद अधमरा होकर जमीन पर गिर नहीं गया।