आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल : कोलार में कांग्रेस सेवादल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर राजेश चौहान पप्पू भैया ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल नयापुरा के तत्वाधान में आज 18 फरवरी को सुबह इंदिरा गांधी कान्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल प्रियंका नगर में किया गया.
शिविर का शुभारंभ पंडित अजय शास्त्री जी ने वेद मंत्रोच्चार से मुख्य अतिथि श्रीमती विभा पटेल पूर्व महापौर नगर निगम भोपाल के द्वारा कराया जहां शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय के डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव एवं स्टाफ ने शिविर में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार परामर्श एवं निशुल्क दवाई वितरण की इस अवसर पर विशेष उपस्थिति सेवादल के संगठन प्रभारी विजय जोहरी, प्रशांत गुरुदेव कांग्रेश प्रदेश प्रवक्ता, नीतू पटेल सेवा दल, रामराज तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष सर्व धर्म, अरुण दुबे वरिष्ठ समाजसेवी, सहदेव चौहान, अमित चौहान एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राजेश चौहान ने बताया प्रत्येक शुक्रवार को इसी तरह नि:शुल्क शिविर का स्थान परिवर्तन करते हुए गरीब बस्तियों में अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा जिससे सभी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.