आम सभा, इंदौर : पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगडकर (अपराध/मुख्यालय) के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त क्राईम ब्राँच इंदौर गुरु प्रसाद पारासर के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही कर क्राईम ब्राँच इंदौर ने नकली कास्मेटिक बनाने आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को 16 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना चंदन नगर इंदौर के गीतानगर के एक मकान में ब्राँडेड कंपनी के नकली पाउडर बनाने का काम चल रहा है। सूचना पर क्राईम ब्राँच एवं थाना चंदन नगर की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर ब्राँडेड कंपनी के नकली पाउडर बनाने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम ईस्माइल पिता कुरवान हुसैन उम्र 80 साल निवासी सैफी नगर इदौर, हकीमुद्दीन पिता अजगर अली उम्र 58 साल निवासी 26 नूरानी नगर इदौर तथा मुकेश पिता दामोदर सिंह राठौर उम्र 50 साल निवासी 21 गीतानगर इंदौर का होना बताया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिले नकली पाउडर के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सावेर रोड़ के स्थित कबाडियों से पाउडर के खाली छोटे-बडे डिब्बे 10 से 15 रुपये में खरीदकर उसमें नकली पाउडर भरकर 40 से 80 रुपये में बेचते थे। आरोपियों के कब्जे से करीबन 8 से 10 लाख रुपये का माल क्राईम ब्राँच की टीम ने जप्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ब्राँडेड कंपनी के नाम से नकली पाउडर बनाने का काम काफी समय से कर रहे है, यह सारा माल इंदौर एंव आस-पास के देहाती छोटे क्षेत्रों में बेचने के लिये भेजते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना चंदन नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।