आम सभा, भोपाल : 15 फरवरी को फरियादी नरेन्द्र कुमार तिवारी पिता हरीओम तिवारी उम्र 39 साल नि. बी 62 शान्ति इन्कलेव मोर्गा परवलिया सडक भोपाल ने रिपोर्ट किया की दिनांक 14.02.2022 को रायसेन रोड चौराहे पर मेरे द्वारा एक काले रंग की आटो जिसके पीछे BAXY लिखा हुआ को अपने घर जाने के लिये रुकवाया जिसमे चार लडके बैठे थे एक लडका आटो चलाने वाले के पास तथा दो पीछे आटो में बैठे हुये थे मैं भी बीच सीट पर उन दो लडको के पास बैठा था जैसे ही दिनांक 15.02.2022 को रात्रि में भदभदा चौराहा से आगे भदभदा विश्राम घाट के पास सीमेटेंड रास्ता जो नया वसेरा तरफ जाता है वहां पर आटो वालो ने अपना आटो मोड लिया कुछ दूर बाद आटो से चारो लड़के उतर गये और छुरी दिखाकर पैसे की मांग करने लगे मेरे पास रखे 7 हजार रुपये ले लिये तथा चारो लडको ने छुरी दिखाकर मेरी सोने की चैन खींच कर ले गये विरोध करने पर पैर मे छुरी से मारा जिससे पैर पीछे कर लिया हल्की चोट आई कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131/2022 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना कमला नगर पुलिस द्वारा प्रकरण के लूटेरों की तलाश तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आईएस कालेज नीलबढ़ के पास से चार लूटेरो को लूटे हुये कुल मश्रुका एक सोने की चैन किमती करीबन 48000 रुपये नगदी 1500 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त आटो में कमांक एमपी 04 आरवी 1084 को जप्त किया गया है तथा अन्य मनुका की जप्ती हेतु आरोपीगणो फारुख खान उर्फ लाला उर्फ भाउ पिता शुभान खान उम्र 21 साल नि. ग्राम भदमदा मोहम्मदी मस्जिद के पास भदभदा थाना कमला नगर अरमान खान पिता वाहिद उर्फ सलीम खान उम्र 18 साल नि ग्राम सिंकदराबाद थाना रातीबढ़ कासिम खान पिता मो. अलाउद्दीन खान उम्र 18 साल नि. ग्राम भदभदा मण्डी के पास थाना कमला नगर दीपक 4 दहयात पिता अतुल दहयात उम्र 18 साल 2 माह नि. डीपीएस जोड बरखेडी थाना रातीबढ को दिनांक 15.02.2022 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय मे पुलिस रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है।
भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया उनि मिथलेश भारद्वाज प्रआर दिनेश सिंह, प्रआर उम्मेद सिंह . आर. कमलेश, आर. अनंत सोमवंशी की सराहनीय भूमिका रही।