आम सभा, भोपाल : अपराधों की रोकथाम हेतु भोपाल पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुंडे, बदमाशों व फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15 फरवरी को थाने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक चोर गिरोह चोरी की नियत से RKDF कालेज के पास चोरी की योजना बना रहे है।
सूचना की तस्दीक हेतु एक टीम मोके पर रवाना हुई जहां पर तीन लोग मय नकब के मिले जिनसे पूछताछ की तो उन्होने चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार किया एवं दिनांक- 14 फरवरी को RKDF कालेज में मोबाइल चोरी करना भी स्वीकार किया आरोपियों में नवलजी पिता कालू चौहान उम्र 22 साल निवासी – हरिओम बस्ती गाधी नगर भोपाल रोहित पिता राजा पारदी उम्र 19 साल निवासी गांधी नगर, सूरज उर्फ सुरेश पिता केला पारदी उम्र 20 साल निवासी – थाना बाडी जिला रायसेन से चोरी गये मोबाइल एवं चोरी करने में प्रयुक्त औजार जप्त किये जाकर मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1) नवलजी पिता कालू चौहान उम्र 22 साल निवासी – हरिओम बस्ती गाधी नगर भोपाल
2) रोहित पिता राजा पारदी उम्र 19 साल निवासी से.न. 3 गांधी नगर
3) सूरज उर्फ सुरेश पिता केला पारदी उम्र 20 साल नि- थाना बाडी जिला रायसेन
जप्त मशरूका – चोरी गये तीन मोबाइल कीमत करीबन- 50,000 रूपये एवं चोरी करने में प्रयुक्त औजार
सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी गांधीनगर अरूण कुमार शर्मा, उनि- सुशील कुमार, सउनि- राकेश शर्मा, प्रआर- वीरेन्द्र सिंह, प्रआर श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआऱ अनुराग, आर युवराज, आऱ गोपाल, आर- चित्रकांत कुशराम की सराहनीय भूमिका रही है।